Gum hai kisi ke pyar mein today 26 september full episode written update in Hindi || गुम है किसी के प्यार में 26 सितंबर 2022 लिखित अपडेट हिंदी में
गुम है किसी के प्यार सीरियल में आज आपको देखने को मिलेगा की विनायक की अचानक तबीयत खराब हो जाती है और विनायक हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया जाता है लेकिन बड़े से बड़े डॉक्टर ने भी विनायक का इलाज करने से मना कर दिया और उन्होंने कहा कि विनायक कभी नहीं चल सकता यह सुनकर पत्रलेखा और विराट रोने लगते हैं तभी यह बात चौहान निवास के पूरे परिवार को पता चल जाती है और सभी बहुत ही उदास हो जाते हैं अश्वनी आई रोने लगती है
तभी विराट के दिमाग में आता है कि सई ने वादा किया था कि वह विनायक को ठीक कर देगी और विनायक का जब सई इलाज कर रही थी तो उसे अच्छा महसूस हो रहा था तभी विराट विनायक को सई के पास ले जाता है और उससे विनायक के इलाज करने के लिए हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करने लगता है
तभी सई कहती है आप तो कह रहे थे यदि तुम आखरी दुनिया की डॉक्टर होगी तो भी मैं तुमसे इलाज नहीं करूंगा तभी विराट कहता है मैं अपना इलाज के बारे में बात नहीं कर रहा विनायक की बहुत ज्यादा तबियत खराब है प्लीज उसका इलाज कर दो डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है कि वह कभी नहीं चल पाएगा यह सुनकर सई घबरा जाती है और कहती है विनायक कहां है जल्दी से उसे मेरे पास लेकर आओ तभी विराट विनायक को सई के घर में बेड पर लेटा देते हैं और सई विनायक का इलाज शुरु कर देती है
कुछ ही घंटों बाद विनायक कोसा जाता है और वह अच्छा महसूस करता है और वो थोड़ा चलने भी लगता है तभी यह सब सवी देखकर बहुत खुश होती है और विनायक को गुलाब का फूल देती है और कहती है कि विनु तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो सवी विनायक को जो फूल देती है वही फूल विनायक अपने बाबा विराट को दे देता है इसी के साथ एपिसोड खत्म हो जाता है
इसी तरह के एपिसोड अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर ले ताकि आने वाले वीडियोस के नोटिफिकेशन बाप तक पहुंच सके धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ