Ghum Hai Kisi ke pyar Mein 15 September Written Update in Hindi
दोस्तों गुम है किसी के प्यार सीरियल में गुलाबराव के व्यक्ति सवि को उठाकर ले जाते हैं तभी विराट और सई उसका पीछा करते हैं विनायक को भी साथ ले जाते हैं लेकिन गुलाबराव के व्यक्ति अचानक गायब हो जाते हैं फिर विराट और सई सोचते हैं कि वह लोग कहां गए होंगे इधर पाखी हरिणी से टकरा जाती है तभी हरिणी पाखी से कहती है कि आप सभी ने मेरे साथ टकराने का कंपटीशन लगा रखा है
क्या मेरा इतना अच्छा tb टूट गया तभी अश्विनी पत्रलेखा से पूछती है कि बेटा क्या हुआ तभी पाखी कहती है कि वह मेरे आज सिंदूर नीचे गिर गया है इसलिए मुझे घबराहट हो रही है तभी भवानी कहती है कि सिंदूर का गिरना शुभ भी माना जाता है तुम घबराओ मत तभी हरिणी कहती है कि कोई महंगा सामान होता तो फिर भी अच्छा लगता इधर सई सवि के न मिलने से रोने लगती है तभी विराट सई को कहता है कि तुम चिंता मत करो सवि को हम ढूंढ लेंगे मैं तुमसे वादा करता हूं तभी सई कहती है कि गुलाबराव खतरनाक है पता नहीं मेरी बच्ची के साथ कैसा बर्ताव करेगा मुझे उसको फोन करना ही पड़ेगा सई गुलाबराव से अपनी बच्चे के बारे में पूछती है
तभी गुलाबराव उसको कहता है कि उसे नहीं पता एक मां अपनी बच्ची के बारे मे पाता होना चाहिए कि उसकी बेटी कहां है और फोन काट देता है तभी सवि बड़ी होशियारी के साथ गुलाबराव के मोबाइल फोन से लाइव लोकेशन भेज देती हैं सई कहती है कि सवि को लाइव लोकेशन भेजना आता है तभी विराट कहता है कि तभी मुझे भी भेजी है तभी सई कहते हैं कि तुम्हारा वही नंबर है विराट कहता है हां मेरा वही नंबर है और मैं भी वही हूं गुलाबराव सवि को रस्सी से बांधकर लटका देता है जिससे सवि बहुत डर जाती है और रोने लगती है
0 टिप्पणियाँ